मंदिर में घंटी बजाने का वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
हमारे धर्म में हर मंदिर में घंटी या घंटा होता है जिसको हर भक्त मंदिर में प्रवेश पर बजाता है | इसे बजाने से जो कम्पन होता है वो वैज्ञानिक और धार्मिक रूप से महत्त्व रखता है
मंदिर में जाकर पूजा करना हमारी एक सनातन परम्परा है | वहा जो शांति हमें प्राप्त होती है , वो अन्य जगह नही होती | मंदिर में आपने छोटे बड़े घंटी और घंटे देखे होंगे | यह घंटी मंदिर के प्रवेश द्वार पर और अलग अलग जगह पर लगी होती है | भक्त इसे हाथ की उंगलियों से बजाते है और इसकी आवाज शरीर में तरंग पैदा करती है
क्यों मंदिर में लगी घंटी बजाई जाती है
मंदिर में लगी घंटी बजाने के धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण है | हम बारी बारी से दोनों कारणों को जानते है
घंटी बजाने का धार्मिक कारण
मंदिर में घंटी बजाने से देवी देवताओ की प्रतिमा में चेतना जागृत हो जाती है , उनका ध्यान हमारी तरफ खीच जाता है | फिर हमारी की गयी विनती जल्दी फलित होती है और पूजा का ज्यादा फल प्राप्त होता है
घंटी बजाने का वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिको के अनुसार घंटी बजाने से जो ध्वनी गुंजायमान होती है वो आस पास के वातावरण के जीवाणु और नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है | इससे आस पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है
x
No comments:
Post a Comment