Thursday, 10 May 2018
क्यों मंदिर में घंटी बजाई जाती है
मंदिर में घंटी बजाने का वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
हमारे धर्म में हर मंदिर में घंटी या घंटा होता है जिसको हर भक्त मंदिर में प्रवेश पर बजाता है | इसे बजाने से जो कम्पन होता है वो वैज्ञानिक और धार्मिक रूप से महत्त्व रखता है
मंदिर में जाकर पूजा करना हमारी एक सनातन परम्परा है | वहा जो शांति हमें प्राप्त होती है , वो अन्य जगह नही होती | मंदिर में आपने छोटे बड़े घंटी और घंटे देखे होंगे | यह घंटी मंदिर के प्रवेश द्वार पर और अलग अलग जगह पर लगी होती है | भक्त इसे हाथ की उंगलियों से बजाते है और इसकी आवाज शरीर में तरंग पैदा करती है
Subscribe to:
Posts (Atom)