Wednesday, 18 October 2017

KRISHNA RADHA :- इस स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण ने ली थी अपनी अंतिम सांसे !!

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और महज उससे पांच किमी की दुरी पर स्थित वो पवित्र धाम जो सुनाता है कहानी भगवान श्री कृष्ण के अंतिम दिनों की


आज हम आपको उस पावन स्थान के बारे में बत हे है जहां इस सृष्टि के पालनहार ने त्यागा अपना शरीर. आपको बता दे कि यह स्थान दुनिया भर में भालका तीर्थ के नाम से प्रसिद्द है. ऐसा कहा जाता है यहाँ श्रीकृष्ण को बाण लगा था. इसी जगह पर हरि ने अंतिम सांसे ली थी.

द्वापर युग के सबसे बड़े नायक, संसार को गीता कल्याण और जीवन का सत्य बताने वाले भगवान श्री कृष्ण और उनक और उनके आखिरी लम्हों की गवाही देता है ये पवित्र धाम. यह धाम गुजरात के सौराष्ट्र में मौजूद है. सोमनाथ मंदिर से इसकी दुरी मात्र 5 किमी की है. इस मंदिर में जो भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति विराजित है वो भी उनके आखिरी दिनों को बयां करती है.

ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर एक बहेलिये ने तीर से श्रीकृष्ण को भेद दिया था. इस मंदिर में उस बहेल की मूर्ति श्री कृष्ण के सामने हाथ जोड़े, क्षमा मांगते हुए खड़ी हुई है. बहेलिया अपनी गलती पर पछता रहा 
था इसलिए कृष्ण जी ने उसे माफ़ कर दिया था. इस मंदिर के पास हिरण नदी है, जहां आज भी भगवान के चरणों के के निशान मौजूद हैं.

पूरी दुनिया में यह स्थान देहोत्सर्ग तीर्थ के नाम से मशहूर है. जिस स्थान से बहेलिये ने गधा समझ कर नटव पर तीर चलाया था वह स्थान भी कोई कम नहीं है. आज उस स्थान को बाणणगंगा के नाम से जाना जाता है और वहां समुद्र के अंदर शिवलिंग भी बना हुआ है. यहां आकर भक्त अपनी मन्नते मांगते है, जो जल्दी ही पूरी भी होती है. हर रोज यहां हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त आते है.

No comments:

Post a Comment