द्वापर युग के सबसे बड़े नायक, संसार को गीता कल्याण और जीवन का सत्य बताने वाले भगवान श्री कृष्ण और उनक और उनके आखिरी लम्हों की गवाही देता है ये पवित्र धाम. यह धाम गुजरात के सौराष्ट्र में मौजूद है. सोमनाथ मंदिर से इसकी दुरी मात्र 5 किमी की है. इस मंदिर में जो भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति विराजित है वो भी उनके आखिरी दिनों को बयां करती है.
No comments:
Post a Comment