त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला से 178 किलोमीटर दूर है उनाकोटी, जिसका शाब्दिक अर्थ है करोड़ में एक कम।
यहां मौजूद है निन्यावे लाख निन्यानवे हज़ार नौ सौ निन्यानवे मूर्तियां। ये मूर्तियां किसने बनाई और कैसे ? ये आज भी रहस्य बना हुआ है, आखिर इस जंगल मे ऐसी खूबसूरत मूर्तियां बनाई किसने और क्यों ?