Wednesday, 18 October 2017

KRISHNA RADHA :- इस स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण ने ली थी अपनी अंतिम सांसे !!

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और महज उससे पांच किमी की दुरी पर स्थित वो पवित्र धाम जो सुनाता है कहानी भगवान श्री कृष्ण के अंतिम दिनों की


आज हम आपको उस पावन स्थान के बारे में बत हे है जहां इस सृष्टि के पालनहार ने त्यागा अपना शरीर. आपको बता दे कि यह स्थान दुनिया भर में भालका तीर्थ के नाम से प्रसिद्द है. ऐसा कहा जाता है यहाँ श्रीकृष्ण को बाण लगा था. इसी जगह पर हरि ने अंतिम सांसे ली थी.