कालिंजर किला...(बांदा जिला उत्तर प्रदेश)कालिंजर किले से जुड़ी भगवान भोलेनाथ की कहानी के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने पिया था, जिसके कारण उनका गला नीला हो गया था। इसके बाद, भगवान शिव कालिंजर आए और यहाँ मृत्यु पर विजय प्राप्त की, इसलिए इस स्थान को कालिंजर कहा गया और यहाँ नीलकंठ महादेव का मंदिर बनाया /
कालिंजर किले का निर्माण चंदेल वंश के राजा चंद्रवर्मन द्वारा करवाया गया था, ऐसा माना जाता है। कुछ इतिहासकारों का यह भी मानना है कि इसका निर्माण केदार वर्मन ने करवाया था.